बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक, इंटर व स्नातक पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। बोर्ड में कुल 75 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें सहायक के लिए 23, लेखा सहायक के लिए 21, आशुलिपिक के लिए तीन, आशुलिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 10 और डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 18 पद शामिल हैं। संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी।
केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी संस्थान, गैर सरकारी कंपनियों में अनुभव प्राप्त कर्मियों से आवेदन मांगा गया है। आवेदन ऑनलाइन बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर करना होगा। सहायक और लेखा सहायक के लिए योग्यता स्नातक पास है। 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। बाकी पदों के लिए योग्यता इंटर और मैट्रिक है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।