बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2026 (कक्षा 6) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 1 सितंबर से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharsimultala.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लिस्ट डेट 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए योग्यता एवं मापदंड
छात्र का बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
छात्र की आयु 1 अप्रैल 2026 को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
अनरिजर्व, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग से आने अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर जाना होगा।
होम पेज पर Register New Candidate पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज कर पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद लॉग इन करना है।
मांगी गई जानकारी सही-सही भरकर फॉर्म को पूरा करना है।
अब फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है।
आवेदन को सेव करके उसकी डिटेल चेक कर लेनी है।
निर्धारित शुल्क जमा करना है।
अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।