आरा। भोजपुर जिले नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता द्वारा गांव के ही रिश्तेदार में आए एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपित युवक नरेंद्र यादव नारायणपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव का निवासी है। गुरुवार को पीड़ित लड़की का मेडिकल आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

सात माह पूर्व हुआ था संपर्क
इधर, पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक का उसके गांव में रिश्तेदारी है। वह बराबर घर आता जाता था। सात माह पूर्व संपर्क हुआ और बातचीत होने लगी है। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और यह सिलसिला लगभग सात महीनों तक चलता रहा। इस बीच दोनों इसी माह के 13 जून को घर से भागकर मुंबई चले गए। आरोपित युवक ने उससे शादी करने झांसा देकर यौन शोषण किया। पीड़िता ने शादी करने की बात कही तो उसने कहा कि आरा पहुंचकर आरण देवी मंदिर में शादी करेंगे।
रेलवे स्टेशन पर छोड़कर हो गया फरार
इसके बाद 19 जून को दोनों आरा स्टेशन पहुंचे। बिना कुछ बताए आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया।इसके बाद पीड़िता ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य व्यक्ति के मोबाइल से अपने घर पर फोन किया और अपने घर वापस चली आई। इसके बाद उसने अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को सुनाई। 19 जून की शाम स्थानीय थाने में पहुंचकर युवती ने आरोपित युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लिखित आवेदन दिया। तत्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई। बुधवार को कोर्ट में 164 का बयान करवाया गया। गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए पुलिस लड़की को आरा सदर अस्पताल ले आई। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चला रहा था। 13 जून को दोनों भाग कर मुंबई चले चले गए थे। वहीं पर आरोपित युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती की गई। लड़की ने शादी करने को कहा तो लड़के ने इनकार कर दिया और आरा रेलवे स्टेशन पर आकर पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal