मोतिहारी, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिवारी टोला में शुक्रवार की देर संध्या भारतीय वायुसेना के जवान के आलोक कुमार तिवारी उर्फ रिंटू की हुई हत्या के मामले को लेकर गांव में शराब धंधेबाजों के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने बताया घुसियार बाजार के बगल में नहर के समीप आलोक की खेत हैं, जिसमे सरसों की फसल लगाई गई हैं। इसी में बिनटोली कोइरगावा के शराब धंधेबाजों द्वारा रास्ता बना कर प्रतिदिन उसे रास्ते से चोरी छिपे शराब की ढुलाई की जा रही थी। इसको लेकर आलोक द्वारा हाल ही में जमीन को बांस के बल्ले से घेराबंदी करवाई गई थी।
लेकिन शराब धंधेबाजों द्वारा घेराबंदी को तोड़ कर पुनः रास्ते को शुरू कर दिया गया था। इसको लेकर वे देर संध्या उक्त जमीन पर गए थे। उनके साथ उनके पिता सेवानिवृत शिक्षक चन्देश्वर तिवारी भी गए थे। इसी बीच उसी रास्ते से बाइक पर शराब लेकर जा रहे युवकों को उन्होंने रोकने का प्रयास किया। इस क्रम में युवकों ने उनके पिता से धक्कामुक्की शुरू की,जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद युवकों द्वारा उनपर गुप्ती से हमला कर दिया गया। इससे उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। पुलिस मामले छापेमारी कर रही है। घटना में चिह्नित बदमाश घर छोड़कर फरार है।