बिहार: वैशाली में लग्जरी कार में लगी आग

हाजीपुर-पटना मार्ग पर महात्मा गांधी सेतु के पास एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के पास हुई। कार में आग लगते ही आसपास के लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, कार में बैठे युवक पटना के फतुहा से मुजफ्फरपुर एग्जाम देने जा रहे थे। घटना के समय कार के पीछे चल रहे कुछ लोगों ने चालक को बताया कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है और आग लगी हुई है। चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकलकर पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर यातायात थोड़े समय के लिए बाधित हुआ था। कार मालिक, पटना जिले के फतुहा रेलवे कॉलोनी निवासी विशाल गौरव ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर एग्जाम देने जा रहे थे और अचानक कार में आग लग गई। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर पुलिस को सूचित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com