बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा हमला

जहानाबाद में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार है और वे किसी भी हालत में पद नहीं छोड़ेंगे।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को जहानाबाद में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं पर तीखे हमले किए। शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ कुर्सी से प्यार है। संगठन में चाहे जो नियम-कानून बने हों, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह किसी भी हाल में प्रधानमंत्री की कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर भी जमकर निशाना साधा। चिराग पासवान पर तंज कसते हुए किशोर ने कहा, “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” का नारा देने वाले खुद केंद्र में मंत्री हैं। उनकी पार्टी के पांच सांसद हैं, लेकिन फिर भी बिहार का क्या भला हुआ? यह एक यक्ष प्रश्न है, जिसका जवाब बिहार की जनता मांग रही है।”

यह भी पढ़े – बिहारीगढ़ से आशारोड़ी के बीच खुलेगा दून-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे

RSS प्रमुख मोहन भागवत के नेताओं की 75 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्ति की टिप्पणी पर प्रशांत किशोर ने कहा, “यह बयान जनता को भ्रमित करने की कोशिश है। अगर यह विचार गंभीर होता, तो चुनाव से पहले ही कोई ठोस घोषणा होती। अब जब मोदी जी सत्ता में लौट चुके हैं, तो वे भागवत जी के कहने से कुर्सी छोड़ने वाले नहीं हैं।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्होंने जबरन एक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया है। भाजपा जिसे ‘पार्टी विद डिफरेंस’ कहा जाता है, वह आज तक इस मुद्दे पर चुप क्यों है?”

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “अगर मेरे आरोप झूठे हैं, तो भाजपा या दिलीप जायसवाल मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करें।” कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के नेता एवं समाजसेवी अभिराम शर्मा, मोहम्मद मुन्ना समेत कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। प्रशांत किशोर के इस तेवर से साफ है कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत और भी गर्माने वाली है। उनके बयानों से यह तय माना जा रहा है कि जन सुराज पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com