बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं है : भाजपा नेता भूपेंद्र यादव

बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है क्योंकि 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियों की कोशिश मतदाताओं को अपने पक्ष में करके राज्य की सत्ता पर काबिज होना है। इसी कड़ी में महागठबंधन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी किया गया। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने ‘ई-कमल’ वेबसाइट और चुनाव गीत ‘मोदी जी की लहर’ को लॉन्च किया है। इस मौके पर भाजपा नेता ने चिराग पासवान को स्पष्ट संदेश देते हुए किसी तरह के भ्रम में न रहने की सलाह दी।

भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘भाजपा बहुत स्पष्ट है, लोजपा हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हम चिराग पासवान को बताना चाहते हैं कि उन्हें किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। भाजपा-जद(यू) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री होंगे।’

पटना में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, मनोज तिवारी और संजय जायसवाल ने ‘ई-कमल’ वेबसाइट और चुनाव गीत ‘मोदी जी की लहर’ को लॉन्च किया। इस गीत में पार्टी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ नजर आ रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com