बिहार : रोहतास के SP सत्यवीर सिंह जिले में अपराधों को रोकने में सक्षम नहीं : बीजेपी सांसद छेदी पासवान

सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान इन दिनों पुलिस महकमे पर नाराज हैं, खासकर रोहतास जिला में लगातार बढ़ रहे अपराधिक वारदातों से परेशान होकर उन्होंने रोहतास के SP सत्यवीर सिंह को सस्पेंड करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने रोहतास जिले में पिछले 3 दिनों में 5 हत्याओं का जिक्र किया है और कहा है कि रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह फिलहाल जिले में अपराधों को रोकने में सक्षम नहीं है.

उन्होंने एसपी को निष्क्रिय और कर्तव्यहीन बताते हुए सस्पेंड करने की मांग की है. बता दें कि रोहतास जिले (Rohtas) में इन दिनों लगातार आपराधिक वारदातें हो रही हैं. सोमवार को दिनदहाड़े कोचस बाजार में पेट्रोल पंप के मालिक राहुल सिंह की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है, “मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला रोहतास के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) की निष्क्रियता की वजह से जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में 3 दिनों के अंदर एक पेट्रोल पंप मालिक समेत पांच हत्याएं जिले में दिनदहाड़े हो चुकी हैं, जिससे आम लोगों में गुस्सा है. आए दिन समाचार पत्रों में भी लगातार हो रही हत्याओं की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं, जिस कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है.”

इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थीं. इस हत्याकांड की जांच के लिए सासाराम के ASP अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम (Special Team) का गठन किया गया है, लेकिन उस टीम को भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. दूसरी ओर इस मामले को लेकर रोहतास जिले का व्यवसायी वर्ग भी बेहद नाराज चल रहा है.

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) की धमकी दी है और कहा है कि 100 घंटे के अंदर अगर अपराधी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा, तो पूरे जिले के पेट्रोल पंप को बंद कर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बता दें कि अपनी ही सरकार के पुलिस के खिलाफ बीजेपी सांसद के मुखर होने से पुलिस पर खासा दबाव पड़ा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com