सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने बिहार सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है। ये फंड बिहार में आई बाढ़ से हुए नुकसान को पूरा करने के लिए है। बिहार में बाढ़ के कारण 43 लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।

मुसलाधार बारिश के कारण राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। शहर की सड़कों से लेकर घरों में भी बारिश का पानी भर गया था। बारिश रूकने के बाद से थोड़ी राहत अवश्य मिली है, किन्तु पूरी तरह से पानी की निकासी अभी तक नहीं हो पाई है।
बारिश और जलभराव के बीच पटना में अब डेंगू और डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। एक दिन में ही डेंगू के 104 मामले सामने आए हैं। अधिकतर मरीज जलजमाव वाले कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पाटलिपुत्र, बाजार समिति क्षेत्र से हैं। इसके अलावा डायरिया के मरीज भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डेंगू मरीजों का यह आंकड़ा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती रोगियों के हैं।
PMCH ही केवल 58 मरीज डेंगू के पॉजीटिव पाए गए। प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो उदयन अस्पताल में डेंगू के 11, रूबन मेमोरियल में 9, कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल में 18, फोर्ड हॉस्पीटल में 3, जगदीश मेमोरियल में 2, राजेश्वर हॉस्पीटल में 3 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में बिहार सरकार की साहयता करने के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री आगे आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal