बिहार में NDA की बैठक शुरू, कौन होगा मुख्यमंत्री : CM हाउस के बाहर मीडिया का लगा मजमा

बिहार में एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाजपा नेता संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नित्यानंद राय, सहित अन्य नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए हैं।

भाजपा नेता संजय जयसवाल, सुशील कुमार मोदी, नागेंद्र सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के लिए पहुंच गए हैं।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ ही रहेंगे।

हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।’

चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार गुरुवार को सामने आए और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है।

शुक्रवार को एनडीए की बैठक होगी। इसमें सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करेंगे। वहीं गुरुवार को जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। आज भाजपा, जदयू, हम औऱ वीआईपी के नेता आगे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com