देश के कई हिस्सों में जब लॉकडाउन को हटाया जा रहा है, तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. नीतीश का कहना है कि जिन इलाकों में अभी भी कोरोना वायरस का असर है, ऐसे इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा. यहां किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. यानी बिहार में अभी कंटेनमेंट ज़ोन इलाकों में सख्ती बरती जा सकती है.
अपनी पार्टी जेडीयू के एक वर्चुअल सम्मेलन में नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया. मुख्यमंत्री बोले कि देश में लॉकडाउन को खत्म किया जा चुका है, लेकिन हमारी सरकार ने ये फैसला लिया है कि संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा. यानी बिहार के जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले मिल रहे हैं, वहां पर लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रहेगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार सुबह तक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 5710 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2606 केस अभी भी एक्टिव हैं, जबकि 3 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि देश के पूरे देश में लॉकडाउन में अब छूट दे दी गई है, इसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है. हालांकि, ये छूट भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा शर्तों के अनुसार दी जा रही हैं और राज्य-डीएम मिलकर इनपर फैसला कर सकते हैं.
दूसरी ओर तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना संकट से निपटने में वह पूरी तरह से फेल हो गई है. तेजस्वी का आरोप है कि लॉकडाउन के पूरे संकट काल में नीतीश कुमार अपने घर में ही रहे और जनता के बीच नहीं आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
