बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव से पहले बिहार में अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. छात्र नेता का नाम कन्हैया कौशिक है.

होली के दिन जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक को अपराधियों ने गोली मार दी. कन्हैया कौशिक को पटेल नगर में गोली मारी गई. बिहार में कन्हैया छात्र जेडीयू का पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुका है. कन्हैया एएन कॉलेज छात्रसंघ का उपाध्यक्ष भी रह चुका है.
जानकारी के मुताबिक कन्हैया की रंजिश कुछ लोगों के साथ चल रही थी. इसी विवाद के बीच होली के दिन कन्हैया कौशिक को मुलाकात के बहाने अपराधियों ने बुलाया. जहां अपराधियों ने कन्हैया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. कन्हैया को पांच गोलियां मारी गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
हत्या की इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही इस मामले में जेडीयू नेताओं ने भी आक्रोश जताया.
इस पूरे घटना पर छात्र जेडीयू नेता सुनील गुप्ता ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal