बिहार में छापेमारी के दौरान बरामद हुई 8510 लीटर अवैध शराब

बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम में गत रात NS 139 (NH139) पर नगहर मोड़ के समीप दो ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को भी अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बिक्रम थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि होली के लिए 2 ट्रक में हरियाणा से अवैध शराब भरकर पटना लाई जा रही है।

इसी सूचना के आधार पर बिक्रम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान दो ट्रकों से लगभग 910 काटून में रखा 8510 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। इसके साथ ही दोनों ट्रकों के ड्राइवर एक सह चालाक भी अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं, ट्रक चालक ने कहा कि यह शराब का जखीरा हरियाणा से ट्रांसपोर्ट नगर पटना ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही इसे पटना में खपाना था।

वहीं, DSP मनोज कुमार पांडेय के अनुसार, शराब छापेमारी के लिए विशेष मुहीम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में बिक्रम थाना अध्यक्ष ने 2 ट्रक शराब पकड़ा और साथ ही तीन लोगों को अरेस्ट भी किया है।  उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि एक जनवरी 2020 से लेकर अब तक बिक्रम पुलिस ने 3 ट्रक शराब जब्त की है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com