पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड से लगे सीतामढ़ी जिला के रुनीसैदपुर के निकट गुरुवार की सुबह गैस गोदाम के बाहर खड़ा 10 पहिए वाले गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग भड़क गई। जब तक आग पर नियंत्रण पाया जाता आग तेज हो चुकी थीं। आग के कारण ट्रक सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। ट्रक ड्राइवर और खलासी के अलावा गैस गोदाम पर काम करने वाले कर्मी भी घटनास्थल से फरार हो गए हैं। मौके पर भगदड़ मच गई है।

लोगों ने दो किमी से ज्यादा की दूरी पर से सिलेंडर में ब्लास्ट होने की आवाजें सुनीं। धुएं की लपटें आकाश की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी NH 77 के रुनीसैदपुर चौक के दोनों ओर 2 किमी पहले से यातायात को रोक दिया। घटनास्थल पर सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। किन्तु फायर ब्रिगेड के पास बेहतर संसाधन नहीं होने के कारण दूर से ही रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। घटनास्थल पर प्रशासन फायर ब्रिगेड जिला पुलिस की टीम कैंप कर रही हैं। सावधानी के तौर पर आसपास की बस्ती को भी खाली कराने की सूचना मिली है।
बताया जा रहा है कि उस गोदाम के आगे और पीछे 11 पेट्रोल पंप हैं। उनके कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अभी पेट्रोल बिक्री रोक दी गई है। जानकारी के मुताबिक, NH 77 से सटे गैस गोदाम पर गैस लोड वाला ट्रक खड़ा था। उस पर लगभग 1200 से अधिक कमर्शियल और नन कमर्शियल गैस सिलेंडर लोड थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal