बिहार में गर्मी के साथ तेज गरम हवा का कहर

बिहार में मार्च के महीने में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। (Extreme Heat in Bihar) राज्य के कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। तेज धूप और उमस के कारण लोग बेहाल हैं, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है।

तेज हवाओं की संभावना, नाविकों के लिए अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, (Bihar Weather Update) अगले दो दिनों तक उत्तर-पूर्वी हिस्सों को छोड़कर राज्य के अन्य भागों में सतही हवाएं 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। (Strong Winds in Bihar) ऐसे में नदी में सफर करने वाले यात्रियों और नाविकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

रात में भी बढ़ रहा तापमान, दिन-रात दोनों समय गर्मी
दिन के तापमान के साथ-साथ रात में भी गर्मी का एहसास बढ़ने लगा है। (Rising Night Temperature) अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है।

बिहार के प्रमुख शहरों में पारा उछला, डेहरी सबसे गर्म
गुरुवार को डेहरी का तापमान (Bihar Hottest City) 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बक्सर में पारा 41 डिग्री के पार चला गया। पटना में भी तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया।

8 जिलों में पारा चढ़ा, कई शहरों में गिरावट दर्ज
बीते 24 घंटों में पटना समेत 8 जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की गिरावट भी देखी गई। (Heatwave in Bihar) औरंगाबाद में तापमान 2.2 डिग्री, अरवल में 2.3 डिग्री, भागलपुर में 1.2 डिग्री, कटिहार में 2.4 डिग्री और वैशाली में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

बिहार के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में गर्मी का असर अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने और लू से बचने की सलाह दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com