बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या 70 हजार के करीब पहुची अब तक 350 से अधिक लोगों की हुई मौत

बिहार में अब तक कोरोना की वजह से 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना मामलों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 68 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि 43 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस भी लौटे हैं. गुरुवार को भी अलग-अलग जिलों से कोरोना वायरस के 3000 से अधिक केस सामने आए हैं. सिर्फ राजधानी पटना में 600 के करीब कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम चार बजे तक की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में 60,254 सैंपल्स की जांच की गई है. वहीं प्रदेश में 64.30 प्रतिशत रिकवरी रेट बताया गया है. अब तक 43,820 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 23939 है.

गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 40,699 हो गई है.

यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com