अब पटना के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिससे कि परिवार वाले अपने घर से परिजनों का हाल-चाल ले सकें. दरअसल यहां पर कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है. लेकिन संक्रमण के डर से परिवार वाले अस्पताल आकर अपने सगे-संबंधियों का हाल-चाल नहीं जान सकते.

ऐसे में लोगों तक अपने परिजनों का हाल चाल पहुंचाने के लिए AIIMS प्रशासन ने हेल्प डेस्क बनाई है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की तरफ से तीन नंबर जारी किए गए हैं- 9470702184, 9470702235 और टेलीफोन नंबर 06122451070..
उधर पटना AIIMS की 400 संविदा नर्स हड़ताल पर चली गई हैं. पटना AIIMS बिहार का इकलौता केंद्रीय हॉस्पिटल है, जहां कई वीवीआईपी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. हड़ताल पर गईं नर्सों ने अपनी नौकरी की सुरक्षा, वेतन को बढ़ाने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्थायी कर्मचारियों की तरह छुट्टी समेत कई मांग की हैं.
AIIMS प्रशासन कहना है कि हमने नर्सों की कुछ मांगें मान ली हैं. हालांकि अभी भी नर्सों की हड़ताल जारी है.
बता दें, बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है, जिसमें 217 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 19 हजार से अधिक मरीज जंग जीत चुके हैं, जबकि 10 हजार से अधिक मरीज अभी भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal