पटना। इंटर परीक्षा के गैर हिंदी भाषी (एनआरबी) छात्रों के लिए हिंदी के प्रश्नपत्र में त्रुटि से शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की खूब किरकिरी हुई। वस्तुनिष्ठ प्रश्न संख्या तीन में पूछा गया कि रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्मतिथि क्या है?
उत्तर के लिए विकल्प के तौर पर 1900, 1905, 1902, 1910 ई. दिए थे। इसमें से कोई भी विकल्प सही नहीं है। एनसीईआरटी बुक के अनुसार रामवृक्ष बेनीपुरी की जन्मतिथि दो दिसंबर, 1899 है। और भी गलतियां देखी गईं। प्रश्न संख्या 21 में पुरुष को गलत लिखा गया है। 24 और 25 नंबर के प्रश्न में लिंग निर्णय पूछा गया है।
इसमें पुलिंग की वर्तनी में दोष था। विशेषज्ञों के अनुसार संक्षेपण के रूप में दिए गए पैराग्राफ का एक-तिहाई लिखना होता है। जब पैराग्राफ ही चार लाइन का हो तो विद्यार्थी संक्षेपण कैसे करेंगे? यह प्रश्न पांच अंक का है। गैर हिंदी भाषियों के लिए 50 अंक की हिंदी तथा शेष 50 अंक वैकल्पिक अंग्रेजी, मैथिली और उर्दू में से किसी एक विषय के लिए दिए जाते हैं।
कहा-बोर्ड अध्यक्ष ने
प्रश्नपत्र में त्रुटि की जांच बोर्ड के विशेषज्ञों से कराई जाएगी। प्रश्न के विकल्प गलत होने पर सभी बच्चों को उसके पूरे अंक दिए जाएंगे।