बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन द्वारा करीब ढ़ाई हजार पदों पर भर्ती निकाली है। कमीशन की तरफ से पुलिस सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट (Sergeant), असिस्टेंट सबऑर्डिनेट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) और असिस्टेंट सबऑर्डिनेट जेल (पूर्व कर्मचारी) के पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।
कमीशन ने भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 अगस्त, 2019 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in है।
महत्वपूर्ण पद-
आवेदन की प्रथम तिथि- 22 अगस्त, 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 सितंबर, 2019
सैलेरी-
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector)- 35400 और 112400 रुपए
सर्जेंट (Sergeant)- 35400 और 112400 रुपए
असिस्टेंट सुपरडिटेंट जेल (Assistant Superintendent Jail)
(डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)- 29200 और 92300 रुपए
असिस्टेंट सुपरडिटेंट जेल (Assistant Superintendent Jail)
(पूर्व कर्मचारी)- 29200 और 92300
पदों का विवरण-
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector)- 2064 पद
सर्जेंट (Sergeant)- 215 पद
असिस्टेंट सुपरडिटेंट जेल (Assistant Superintendent Jail)
(डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)- 125 पद
असिस्टेंट सुपरडिटेंट जेल (Assistant Superintendent Jail)
(पूर्व कर्मचारी)- 42 पद
कुल पद- 2446
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवार को केवल एक फॉर्म भरना होगा। इस दौरान कैंडिडेट से पोस्ट प्राथमिकता के बारे में भी पूछा जाएगा, उसके हिसाब से उम्मीदवार को अपनी प्राथमिकता लिखनी होगी।
आवेदन शुल्क-
सामान्य और EWS/BC/EBC उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 700 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा वहीं SC/ST/PH कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा (01 जनवरी, 2019 तक)-
सामान्य और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 40 साल तय की गई है। BC/EBC के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी-एसटी के महिला और पुरुष कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 20 से 42 साल तय की गई है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)-
इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन तीन स्टेज की जरिए किया जाएगा-
1. प्री रिटन एग्जामिनेशन
2. मेन्स एग्जामिनेशन
3. फिजिकल टेस्ट
बिहार पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 29 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जिसमें इसमें 4586 दारोगा के पद शामिल होंगे। जबकि, 22500 सिपाही की बहाली भी होनी है। कोर्ट के आदेश के बाद बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।