जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मिथिला विद्वानों की धरती है, जहां अनेक महान विद्वान जन्मे हैं। महोत्सव के माध्यम से मिथिला की समृद्ध संस्कृति और विरासत को सहेजने और प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
मधुबनी जिले में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का भव्य आगाज किया गया। यह आयोजन 20 और 21 मार्च को पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी (डीएम) अरविन्द कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने किया।
इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं और विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया, जहां मिथिला की संस्कृति और विकास से जुड़ी झलकियां प्रस्तुत की गई थीं। वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
गुरुवार की शाम 6 बजे से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रसिद्ध मैथिली गायक और राष्ट्रीय कलाकार मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। शाम 5:30 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सा रे गा मा पा फेम रिया भट्टाचार्य और कॉमेडियन विप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मैथिली कलाकार शिवम मिश्र भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मिथिला विद्वानों की धरती है, जहां अनेक महान विद्वान जन्मे हैं। महोत्सव के माध्यम से मिथिला की समृद्ध संस्कृति और विरासत को सहेजने और प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे पूरे जिले में उत्सव का माहौल है।