बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। तेजस्वी यादव जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लॉकडाउन के दौरान राज्य के लोगों की मदद न करने का आरोप लगाते रहते हैं। वहीं अब इसपर मुख्यमंत्री नीतीश ने पलटवार किया है।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमको कहते हैं कि बाहर नहीं निकले हैं। लॉकडाउन लागू है। पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकलना। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहां रहते हैं, इसका कोई ठिकाना नहीं है। पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है। लोगों की आदत है बयानबाजी करने की।’
उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन में भी काम हमलोग कर रहे हैं। पूरे बिहार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। वह खुद कहां रहते हैं, कोई ठिकाना नहीं है। जब चर्चा होती है तो बहुत तरह के लोग बहुत तरह की बात करते हैं। हर कोई कुछ न कुछ बयान देता रहता है।’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘जब एकबार लॉकडाउन लागू कर दिया गया तो सबसे कहा गया है कि बिना मतलब घर से बाहर से नहीं निकलना है। ऐसे में हम बाहर निकलेंगे तो लोग क्या सोचेंगे।
कुछ लोगों का दिमाग ही ऐसा होता है। जितनी भी जगह पर विवाद करने की कोशिश हुई है, उसके बारे में हमने एक-एक करके रिपोर्ट ली है।’