बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर सीएम नीतीश को इस नेता का मिला साथ

बेतिया: बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) का साथ प्राप्त हुआ है। बृहस्पतिवार को जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार पिछड़ा प्रदेश है, इसके विकास के लिए विशेष प्रदेश का दर्जा मिलना चाहिए। हम के राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता बिहार के पूर्व सीएम एवं पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने की।

मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव तथा बिहार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के MLA एवं अन्य सदस्य सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में राष्ट्रीय एवं राज्य की भंग इकाई को पुनर्गठित करने की सभी शक्तियां सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी को दी गई। मांझी ने राष्ट्रीय एवं राज्य इकाई के पुनर्गठन को लेकर कहा कि एक माह के भीतर संगठन की संरचना पर फैसला लेंगे।

वही मीटिंग के पश्चात् जीतनराम मांझी ने साफ़ तौर पर कहा कि जब नीति आयोग बिहार को पिछड़ा प्रदेश बता रही है तब बिहार को विशेष प्रदेश का दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए हमारी पार्टी सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम पार्टी शुरू से ही प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग करती रही है। परिषद की मीटिंग में भी इसका प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉमन स्कूलिंग को लेकर भी परिषद में वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर का सपना था कि नेता, अफसर एवं निर्धन के बच्चे सभी एक साथ शिक्षा लें, मगर आज निजी शिक्षा की वजह से बड़े लोगों के बच्चे आगे निकल जा रहे हैं तथा गरीबों के बच्चे पिछड़ जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com