बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। इसी बीच कई दल अपनी ताकत दिखाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं।
ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी समाजवादी जनतादल के बीच गठबंधन किया है।
इस गठबंधन को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) का नाम दिया गया है। हैदराबाद से सांसद और देवेंद्र यादव ने एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गठबंधन की घोषणा की।
ओवैसी ने कहा, ‘हमने देवेंद्र प्रसाद यादव (समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक) के साथ एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाया है बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से थक चुके हैं, वे एक व्यवहार्य विकल्प चाहते हैं जो हम उन्हें प्रदान करने में सक्षम होंगे।’
ओवैसी और यादव का कहना है कि दोनों दल मिलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देगी। साथ ही गठबंधन को विस्तार देने के लिए अन्य दलों से भी बात चल रही है।