बिहार के इन 4 ज़िलों में भरी बारिश की आशंका

बिहार में सितंबर महीने में भी मानसून मेहरबान है। पूरे महीने मानसून की सक्रियता से राज्य के सभी जिलों में बारिश होती रही।  इस बीच वज्रपात और ठनका गिरने से एक सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। बारिश से खरीफ की फसलों को फायदा हुआ जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं। 

आज सोमवार को मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर दिया है।  मौसम विभाग के मुताबिक 4 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।  वहीं राज्य के 26 जिलों में हल्की बारिश और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया गया है।

मौसम के जानकारों के मुताबिक पश्चिमी मानसून टर्फ उत्तर पंजाब क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।  इसके प्रभाव से बिहार में बारिश हो रही है और वज्रपात की घटनाएं देखी जा रही हैं।  सोमवार के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।  इन जिलों में वज्रपात से नुकसान भी हो सकता है।  इसलिए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी गई है।  राज्य के 26 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। शेष हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा।

बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई है।  इनमें किशनगंज के गलगलिया में सबसे ज्यादा 130.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है।  राजधानी पटना में भी रविवार को हल्की बारिश हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com