शादी विवाह से जुड़े कई किस्से हैं जो चर्चाओं में रहते हैं। कई बार इन किस्सों में दहेज़ का नाम शामिल होता है। ऐसे में हाल ही में जो किस्सा सामने आया है वह बिहार का है। इस किस्से के बारे में पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी दरअसल यह मामला चाचोपाली गांव का है जहां असली-नकली गहनों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि शादी ही टूट गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि चाचोपाली गांव से बीते गुरुवार को सतवार गांव में बरात गई थी। यहाँ बर्नेत के दौरान वर पक्ष वालों की तरफ से असली गहने की जगह नकली गहने चढ़ा दिया गया।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और अंत में शादी ही टूट गई। इस दौरान बाराती किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचे। सामने आने वाली खबर के मुताबिक, अभिषेक कुमार नाम के दूल्हे की शादी दहेज में एक लाख रुपये नकद और बाइक देकर तय की गई थी। इसी बीच दूल्हे के पिता से शादी में 90 हजार रुपये के गहने चढ़ाए जाने की बात हुई थी लेकिन उन्होंने नौ सौ रुपये के नकली गहने बर्नेत में चढ़ा दिए। उसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ा और फिर दुल्हन पक्ष ने दहेज की बाइक देने से इंकार कर दिया।
उसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा समेत आधा दर्जन लोगों को बंधक बना लिया। इस दौरान कई बाराती रातों-रात भाग गए। देखते ही देखते मामला जब आग की तरह सारे गांव में फैला तो गांव के मुखिया सहित वरिष्ठ लोग वहां पहुंचे और किसी तरह विवाद को सुलझाया। अंत में समूचे गांव के आगे दोनों पक्षों ने एक दूसरे का सामान और दहेज लौटाने की बात कही और विवाद का हल हुआ।