आज के समय में कई ऐसी खबरें आ जाती हैं जो होश उड़ा देती हैं। अब जो खबर आई है वह भी कुछ ऐसी ही है। इस मामले में जो हुआ है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस मामले को अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है। यहाँ एक बिल्ली ने कुछ ऐसा किया है कि जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। बिल्ली की मालकिन केय रोजर्स ने बताया कि, ‘हमारी बिल्ली ऑलिव अक्सर बाहर से कुछ न कुछ लाती रहती है। हमें लगता है कि वह हमें उपहार देती रहती है। लेकिन, इस बार वह जो उपहार लाई उसकी कल्पना भी नहीं थी। मैं उस दौरान घर में नहीं थी। बेटी एवेरी ने बताया कि बिल्ली बाहर से मुंह में दबाकर कोई चीज ले आई और उसे हॉल में छोड़ दिया। एवेरी जब उसके करीब पहुंची तो देखकर दंग रह गई। वह दोमुंहा सांप था।’

जी दरअसल फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन ने इस बारे में बात की और कहा कि, ‘वह ब्लैक रेसर प्रजाति का सांप है जो जहरीला नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘सांप का दो मुंह होना असामान्य है। संभव है भ्रूण के विकास के दौरान दोनों अलग नहीं हो पाए हों। इसलिए शरीर तो एक रह गया, लेकिन मुंह दो हैं।’ इस समय इस सांप के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप देख सकते हैं फ्लोरिडा मछली और वन्यजीव संरक्षण आयोग ने सांप की पहचान एक दक्षिणी काले रेसर के रूप में की है और फेसबुक पर तस्वीरें साझा कीं।
जी दरअसल उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘इस तरह की घटना को बाइसफाइली कहा जाता है, जो असामान्य है। यह भ्रूण के विकास के समय होता है। जब दो मोनोजायगोटिक जुड़वाएं अलग होने में विफल हो जाते हैं, तो शरीर में दो सिर हो जाते हैं।’ इसके अलावा आयोग ने यह भी कहा है कि, ‘दो सिर वाले सांपों का जंगल में रहना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि दो दिमाग अलग-अलग निर्णय लेते हैं जो शिकारियों को खिलाने या भागने की क्षमता को बाधित करते हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal