पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने उनकी उम्र को लेकर सवाल उठा रहे विरोधियों को चेताते हुए कहा कि हां मैं बच्चा हूं, लेकिन सत्तारूढ़ पीएमएल-एन उन्हें हल्के में नहीं ले।उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बिलावल को ‘गैर जिम्मेदार बच्चा’ कहा था। बहरहाल, युवा पीपीपी अध्यक्ष बिलावल तेजी से मुखर और परिपक्व होते जा रहे हैं। वह अपनी पार्टी के पुनर्गठन में लगे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। रविवार को बिलावल ने अपने माता-पिता की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे माता-पिता को अपना 29वां शादी की सालगिरह मनाते हुए होना चाहिए था।
आतंकवादियों और उनके रहनुमाओं ने हमारे मंसूबों पर पानी फेर दिया लेकिन हमने दावा नहीं छोड़ा है।’ पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर भुट्टो को 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक राजनीतिक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी।
आतंकवादियों और उनके रहनुमाओं ने हमारे मंसूबों पर पानी फेर दिया लेकिन हमने दावा नहीं छोड़ा है।’ पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर भुट्टो को 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक राजनीतिक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal