देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नया दशक शुरू करते हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल जाता है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पहले सीडीएस अपना कार्यभार संभाला लिया है। इस मौके पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी जान गंवाई है। मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिसके कारण आज का ऐतिहासिक विकास हुआ है।’
बता दें जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनने पर अमेरिका ने भी बधाई दी है। बता दें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए बिपिन रावत ने कहा कि मेरा मकसद तीनों सेनाओं को एकजुट करना है। वहीं राजनीतिक तौर पर झुकाव वाले आरोपों के जवाब में बिपिन रावत ने कहा कि हम राजनीति से दूर रहते हैं, बहुत दूर। बता दें कि पदभार संभालने से पहले तीनों सेनाओं ने सीडीएस बिपिन रावत को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।
मीडिया को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण के आरोपों पर कहा कि हम अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं। हम सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम तीनों सेनाओं के बीच समन्वय पर ध्यान केंद्रित करेंगे, हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे।