हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज” में बिन डीजल और दीपिका कि जोड़ी को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया. एक इंटरव्यू के दौरान बिन डीजल ने यह तक कह डाला कि पहले दीपिका उनके साथ काम करना चाहती थी. लेकिन अब वे दीपिका के साथ बॉलीवुड में डेव्यू करना चाहते है .
इस एक्टर ने सलमान, अक्षय को पीछे छोडा एक फिल्म के लिए ली 1000 करोड़ रुपए फीस
बिन का कहना यह भी है कि यदि कोई भी बॉलीवुड फिल्म में किसी भी तरह का रोल यदि उन्हें ऑफर हुआ तो वे ख़ुशी-ख़ुशी उसे स्वीकार कर लेंगे.क्योकि वे बॉलीवुड के बहुत बड़े प्रसंसक है. साथ ही बिन ने यह भी कहा कि वे यदि बॉलीवुड में दीपिका के साथ डेव्यू करते है तो उनके लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य होगा.
क्रिस्टन स्टीवर्ट फैशन इंडस्ट्री में नहीं फील करती कम्फर्टेबल
अब यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि भारत में कौन डायरेक्टर या प्रोड्यूसर बिन डीजल कि फरियाद सुनेगा और उसका बॉलीवुड पर क्या असर होगा. साथ ही क्या दीपिका बिन के साथ काम करने को तैयार होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal