एक बार फिर हीरोइन सुपर मॉडल किम कर्दाशियन का हॉट लुक सामने आया है। न्यूयॉर्क में अपने पति के साथ एक कंसर्ट के लिए गईं किम ब्रा लेस होकर सड़क पर घूमते नजर आईं।
सुबह-सुबह वो आउटिंग के लिए ब्लैक ड्रेस में निकलीं। साफ दिख रहा था कि किम ब्रालेस हैं। सभी का अटेंशन किम पर ही चला गया। काले रंग के टॉप और ट्राउजर में किम काफी सेक्सी लग रही थीं।
किम और उनके पति Kanye West न्यूयॉर्क फैशन में होने वाले Yeezy Season 4 में परफॉर्म करने के लिए वहां पहुंचे थे। होटल से बाहर निकलते समय उनकी ये पिक्चर्स क्लिक की गईं।
किम ने कार्गो पैंट पहनी हुई थी और एक्सपेंसिव जोमेट्रिक ग्लासेस लगाए थीं। शाम को जब वो कंसर्ट में पहुंची तो भी वो ब्रा लेस ड्रेस में नजर आईं। लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं।
उन्होंने सिल्वर कलर की पैंट और बूट्स पहने हुए थे। दो बच्चों की मां किम इस ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं। इसके साथ ही पार्टी के मूड में नजर आ रही थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal


