बिजली बिल डिफॉल्टर्स में इन 22 विभागों के नाम

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल)ने 22 सरकारी विभागों को बकाए के भुगतान के लिए नोटिस जारी किया है. इन विभागों के पास निगम का 13 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है.

पुलिस से नगर निगम तक बकाएदार

डिफॉल्टर्स में पीएचईडी विभाग शामिल है. पीएचईडी विभाग को 7.77 करोड़ रुपए का भुगतान करना है. वहीं रजिस्ट्री विभाग के पास  कारब 60000 रुपए बकाए हैं. जिला पुलिस विभाग के बिल का करीब सवा लाख रुपए का अब तक भुगतान नहीं हुआ है. लिहाजा जिला पुलिस विभाग भी निगम का बकाएदार है. नगर निगम को करीब 88 लाख रुपए का बिल चुकाना है. बीएलएडीए के हिस्से भी 16 लाख का बकाया है. निगम के अन्य बकाएदारों में भी भारी भरकम विभाग हैं. इनमें शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्रामीण, मतस्य, एसडीएम ऑफिस, कृषि, कल्याण आदि की लंबी लिस्ट है.

जाकिर नाइक को ताजा नोटिस, 30 मार्च को पेशी के आदेश

अगले हफ्ते हो सकती है बैठक

जानकारी के मुताबिक निगम की ओर से डीसी राय महिपत रे और विभागों के सभी राज्य सचिव को इस बाबत जानकारी दे दी गई है. डीसी के मुताबिक अगले सप्ताह सभी विभागों के प्रमुख के साथ एक बैठक की पेंडिग बिल के भुगतान का रास्ता निकाला जाएगा. विभागों को इस बाबत सूचना दे दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com