मुंगेर के गाजीपुर गांव के इब्राहिमपुर मोहल्ला के इनाम उर्फ पिंटू ने अकारण अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। उसने यासीन, फिरोज पर आरोप लगाया है कि वो गाली देते हुए पिस्तौल लेकर उनके आंगन में घुस गया और मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं घर से घसीटते हुए बाहर इमामबाड़ा के पास लाया और वहां भी मारना शुरू कर दिया।

इमामबाड़ा पर हसन, सज्जाद, सद्दाम, सलमान सभी पीटते हुए फिरोज लकड़ी गोदाम के पास लाया और बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद उसकी जान बची। जानबूझकर जान से मारने की नियत से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal