बिग बॉस13 में माहिरा शर्मा का मिड वीक एविक्शन किया जाएगा: सलमान खान

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने में कुछ दिन बचे हैं. पिछले साल सितंबर के महीने में शुरू हुआ शो 12 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. विशाल आदित्य सिंह के बिग बॉस से बेघर हो जाने के बाद अब केवल 7 प्रतिभागी बच गये हैं. बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई, आसिम रियाज, शहनाज कौर गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, पार छाबरा और माहिरा शर्मा बचे हैं. ऐसे में बिग बॉस की टीम शो में रोमांच लाने का विचार बना रही है.

रियलिटी शो के एपिसोड को दिलचस्प बनाने के लिए टीम इस बात पर मंथन कर रही है कि क्या किसी का मिड वीक एविक्शन किया जा सकता है ? यानी हफ्ते के बीच किसी को घर से बेघर कर रियलिटी शो में ट्वीस्ट पैदा किया जा सकता है.

ऐसी परिस्थिति पैदा होने पर फिर किस प्रतिभागी को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि माहिरा शर्मा का मिड वीक एविक्शन किया जा सकता है.

इस खबर को मजबूती सोशल मीडिया पर फैली चर्चा से मिल रही है. ‘खबरी’ हैंडल से इंस्टाग्राम पर विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. अलबत्ता देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर ये खबर सच है तो माहिरा के दोस्त परास की क्या प्रतिक्रिया होती है.

बिग बॉस 13 के दर्शकों को इस बात का बखूबी इल्म है कि माहिरा शर्मा रियलिटी शो का सबसे कम लोकप्रिय चेहरा हैं. मिड वीक इवीक्शन होने पर अगर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है तो हैरानी की बात नहीं होगी. 12 फरवरी को बिग बॉस 13 सीजन के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com