विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में बीते हफ्ते शॉकिंग एविक्शन हुआ था और दो मजबूत कंटेस्टेंट्स को बाहर जाना पड़ा था। अब इस हफ्ते भी शॉकिंग एविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट बिग बॉस से बाहर होगा, उसका नाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बिग बॉस 19 के घर में तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर पूरे घरवाले नॉमिनेट हो गए थे। अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के फुस-फुसाकर बात करने के चलते बिग बॉस ने घरवालों से उन्हें सजा देने की बात कही थी, लेकिन न घरवाले और ना ही कैप्टन मृदुल तिवारी ने फैसला लिया, इसके चलते मृदुल, अशनूर और अभिषेक को छोड़ बाकी सभी नॉमिनेट हो गए।
बिग बॉस 19 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते जो बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, वो कंटेस्टेंट्स हैं- तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, शहबाज बडेशा, अमाल मलिक और मालती चाहर। इस घर में जो कंटेस्टेंट सबसे मजबूत बताया जा रहा था, अब उसे ही एलिमिनेट कर दिया गया है।
बिग बॉस 19 से कौन हुआ एविक्ट?
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले एक्स पेज द खबरी के मुताबिक, इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान जिस कंटेस्टेंट को कम वोट के आधार पर एविक्ट करेंगे, वो प्रणित मोरे होंगे। जी हां, कम वोट पाकर स्टैंड-अप कॉमेडियन शो से बाहर हो गए हैं। हैरानगी की बात यह है कि वह नॉमिनेशन के बाद घर के कैप्टन बने थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें डेंगू हो गया है जिसकी वजह से उन्हें बाहर किया गया है।
प्रणित मोरे की है कितनी फैन-फॉलोइंग?
प्रणित मोरे शुरू से ही बिग बॉस में अपने रोस्टिंग को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपनी राय बिना चिल्लाए लोगों के सामने रखी है। मगर बीते दिनों फरहाना भट्ट के साथ बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह ओवर-कॉन्फिडेंट हो गए हैं। दरअसल, फरहाना के साथ बहस में बार-बार प्रणित उनकी कम फैन-फॉलोइंग का ताना मार रहे थे और यह जता रहे थे कि वह उनसे पहले बाहर होंगी। जिसने-जिसने कहा कि प्रणित बाहर होंगे, वे खुद चले गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal