‘बिग बॉस’ हाउस में इस वक्त पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की लव स्टोरी सबसे हॉट टॉपिक बनी हुई है। घर में पारस और माहिरा के बीच ऐसे कई मूमेंट देखे गए जिनसे ये ज़ाहिर होता है कि वो दोस्त से कुछ ज्यादा हैं।

ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने भी ज़ाहिर की है। हाल में शो में पारस की मां और माहिरा की मां ने भी दोनों को थोड़ा दूरी बनाकर रखने की सलाह दी थी। लेकिन लगता है पारस इस दूरी को और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने खुल्लम खुल्ला अपनी फीलिंग्स का इज़हार कर दिया है।
इसके बाद पारस सबके सामने ये एक्सेप्ट करते हैं कि वो माहिरा से प्यार करते हैं। पारस कहते हैं कि मैं ये कैमरे के सामने ज़ाहिर कर चुका हूं कि मैं माहिरा से प्यार करता हूं।
हालांकि ये सारी बातें माहिरा को थोड़ी बुरी भी लग जाती हैं। वो कहती हैं कि इन बातों को सीरियसली ना लिया जाए। इसके बाद मुद्दा ये प्यार से नॉमिनेशन पर आ जाता है। आप भी देखें वीडियो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal