रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आने के बाद हर कंटेस्टेंट एक सिलेब्रिटी बन जाता है, फिर चाहे वह कॉमनर ही क्यों न हो। ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है। अब तक आपने सुना होगा कि इस शो की कंटेस्टेंट्स सपना चौधरी और अर्शी खान को फिल्म ऑफर हुई है और अब इस लिस्ट में बंदगी कालरा का नाम भी जुड़ता नज़र आ रहा है।
वेब पोर्टल इंडिया फोरम की खबर की मानें तो बंदगी को एक बड़े बैनर की फिल्म ऑफर हुई है। हालांकि, बंदगी की ओर से अभी इस सवाल पर फिलहाल कोई ऑफिशल कॉमेंट नहीं किया गया है।
फिल्म को लेकर खबर है कि इसमें बंदगी एक रेडियो जॉकी के किरदार में होंगी और उनके ऑपोज़िट ‘ए लिस्ट’ स्टार होगा। वैसे, बता दें कि शो के दौरान कई बार बंदगी कह चुकी हैं कि उन्हें ऐक्टिंग वर्ल्ड में जाना है। ‘बिग बॉस’ में बंदगी और पुनीश के प्यार के किस्से भी काफी फेमस रहे और अपने प्यार का इजहार करने में उन्होंने कभी कैमरे के सामने कोई झिझक नहीं दिखाई। हाल में जब कंटेस्टेंट्स के रिश्तेदारों की ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री हुई तो पुनीश से मिलने उनकी फैमिली की जगह बंदगी ही पहुंची थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal