छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सृति झा जो इन दिनों जी टीवी के मशहूर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में ‘प्रज्ञा’ का लीड रोल निभा रही हैं, उन्हें आपने टीवी पर बेहद ट्रेडिशनल कपड़ों में साड़ी या सूट पहने ही देखा है। लेकिन ऑफ स्क्रीन जब आप प्रज्ञा यानी सृति झा को देखेंगे तो शायद आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
– दरअसल, न्यू इयर के मौके पर सृति अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने थाइलैंड गई थीं जहां बीच पर दिखा उनका हॉट बिकीनी अवतार।
– इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया लीना जुमानी ने।
– लीना भी ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल का हिस्सा हैं और सीरियल में वह प्रज्ञा की दुश्मन तनु का किरदार निभा रही हैं। हालांकि असली जिंदगी में प्रज्ञा और तनु यानी सृति और लीना बेस्ट फ्रेंड्स हैं। इस तस्वीर में लीना भी रेड बिकीनी में बेहद हॉट लग रही हैं।
– सृति और लीना के साथ थाइलैंड में न्यू इयर हॉलिडे करने वाली इस तस्वीर में टीवी ऐक्टर कुणाल करन कपूर भी नजर आ रहे हैं जिन्हें सृति का कथित बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है। इससे पहले भी सृति ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक हॉट तस्वीर शेयर की थी।