मशहूर फिल्म मेकर एस एस राजामौली ने बाहुबली सिरीज के बाद कोई नया प्रोजेक्ट अबतक शुरू नहीं किया है। न ही वो पहले से किसी और प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। ऐसे में बड़ी खबर आ रही है कि वो इंडस्ट्री के नंबर 1 सुपरस्टार के साथ अगली फिल्म बनाएंगे। खास बात ये है कि वो सुपरस्टार प्रभास नहीं, बल्कि उनके प्रतिद्वंदी हैं….
एस एस राजामौली की अगली फिल्म तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ हो सकती है। ये फिल्म अगले साल के आखिर तक फ्लोर पर आएगी। अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। खास बात ये है कि इस फिल्म की जानकारी खुद सुपरस्टार महेश बाबू ने चेन्नई में एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान दी। आगे जानें, चेन्नई में क्या कर रहे थे महेश बाबू…
महेश बाबू की साइंस फिक्शन-एक्शन थ्रिलर मूवी ‘स्पाइडर’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। भारी भरकम बजट की ये मूवी 120 करोड़ में बनी और इसके डायरेक्टर ए आर मुरुगादोस हैं। आगे जानें, महेश बाबू के पास कौन से हैं प्रोजेक्ट..
महेश बाबू-राजामौली का प्रोजेक्ट अगले साल के आखिर तक फ्लोर पर आएगा। तबतक महेश बाबू के पास दो बड़ी फिल्में हैं। इसमें से एक कोरटला सिवा के साथ ‘भारत अने नेनू’ है, तो दूसरा वम्सी पैदिपल्ली के साथ अननेम्ड प्रोजेक्ट है। आगे जानें, स्पाइडर के बारे में…
27 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रहे स्पाइडर के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। ये फिल्म एक साथ तमिल, तेलुगु में बनाई गई है, तो कन्नड, मलयालम और अरबी में भी अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ रिलीज हो गई है। इस फिल्म को अमेरिका में 600 स्क्रीन्स पर गैंड ओपनिंग मिल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal