आज शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की 99वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर यूबीटी शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार से उन्हें भारत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत में हिंदुत्व के बीज बोए हैं।
शिवसेना (यूबीटी) ने गुरुवार को शिवसेना के संस्थापक और दिवंगत बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। यह बयान बाल ठाकरे की 99वीं जयंती पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दिया। राउत ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार ने कुछ ऐसे लोगों को भारत रत्न दिया है, जो इसके हकदार नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि बाल ठाकरे, जिन्होंने हिंदुत्व के विचारों को फैलाया, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।
भारत में बाल ठाकरे ने बोए हिंदुत्व के बीज-राउत
बाल ठाकरे की जयंती के अवसर पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि बाल ठाकरे को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व के बीज इस देश में बोए। उन्होंने कहा कि ठाकरे की जन्म शताब्दी एक साल दूर है और इस शताब्दी से पहले उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाल ठाकरे को भारत रत्न मिलेगा, तो इससे वीर सावरकर को भी सम्मान मिलेगा।
राउत की मांग को सांसद अरविंद सावंत का समर्थन
संजय राउत की इस मांग को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने देश को हिंदुत्व के वास्तविक आदर्श दिखाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, जो खुद को हिंदुत्व समर्थक कहती है उन्हें यह सम्मान देना चाहिए।
राउत ने एकनाथ शिंदे पर किया कटाक्ष
संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर कटाक्ष किया। साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे की पार्टी को चीनी पटाखों से तुलना की, जो फूटते नहीं हैं, बल्कि बस चिंगारी छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि असली शिवसेना मातोश्री में है। बता दें कि मातोश्री ठाकरे परिवार का बांद्रा स्थित घर है और वहां उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ रहते हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
