बालों के लिए ऐसे करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

बाल खूबसूरती का एक अहम हिस्सा होते हैं लेकिन लगातार हेयरफॉल की वजह से उनकी क्वॉलिटी पूरी तरह से डैमेज हो जाती है। लेकिन ऑयलिंग से काफी हद तक इस डैमेजिंग को रोका जा सकता है तो कौन सा तेल है इसके लिए बेस्ट। जानें यहां।

 लगातार बाल झड़ने की वजह से नजर आने लगा है गंजापन और बालों की चमक भी हो चुकी है पूरी तरह से गायब, तो इन दोनों ही समस्याओं से निपटने का सबसे पहला स्टेप है ऑयलिंग। आयलिंग के लिए कौन सा तेल इस्तेमाल करें, कैसे करें और हफ्ते में कितनी बार करें…ये सारे ही सवाल बेशक आपके भी दिमाग में होंगे, तो आज हम इन्हीं सवालों के जवाब यहां जानने वाले हैं।

ऐसे करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

– दो चम्मच कैस्टर ऑयल और नारियल तेल को किसी कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

– अब इस तेल से स्कैल्प की लगभग 5 मिनट तक मसाज करें।

– बाल की जड़ों से लेकर लंबाई तक तेल अच्छी तरह से अप्लाई करें।

– इसके बाद सिर को शॉवर कैप या टॉवेल से अच्छी तरह से कवर कर लें।

– बालों को इस तरह से कम से कम 2 घंटे रखना है। बेस्ट रिजल्ट के लिए पूरी रात लगाएं।

सुबह इसे शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें।  

बालों की मजबूत और वॉल्यूम के लिए कितनी बार करें इस्तेमाल?

हफ्ते में दो बार लगातार दो महीने तक इस तरह ऑयलिंग करें। फर्क आपको साफ-साफ नजर आएगा।

बालों में कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे

– कैस्टर ऑयल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो डैंड्रफ बढ़ाने वाले फंगस और दूसरे तरह के इंफेक्शन को दूर करता है। इसकी वजह से खुजली औऱ इरीटेशन की समस्या कम होती है। इसके अलावा ये स्कैल्प के पीएच लेवल को भी मेनटेन रखता है जिससे डैंड्रफ होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

– कैस्टर ऑयल बालों को सफेद होने से भी बचाता है। कैस्टर ऑयल की बहुत थोड़ी सी ही मात्रा काफी है बालों को सफेद होने से बचाने के लिए।

– कैस्टर ऑयल बालों को घना और मजबूत बनाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com