बारिश में पैर के तलवे का रखें ध्यान

बारिश में पैर के तलवे का रखें ध्यान

बारिश का मौसम है, कई महिलाओ को इस मौसम में अपने पैरो की चिंता सताने लग जाती है. इस मौसम में पैरो में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है. इस मौसम में पैरो की अधिक देखभाल करनी पड़ती है. तलवों के दर्दरहित, चिकने और खूबसूरत होने से चेहरे की स्किन पर आभा छलक उठती है.बारिश में पैर के तलवे का रखें ध्यान

यदि पैरों के तलवे गंदे या कटे-फटे होगें तो चेहरे की सुंदरता फीकी हो जाएगी. इसलिए तलवे की नियमित रूप से सफाई व मालिश करे. शरीर की स्किन को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन और खून भी नहीं मिलता, जिससे चेहरे पर चमक कम हो जाती है. इसलिए कम से कम नहाते समय तलवो को अच्छे से साफ़ करे. आप तलवों को किसी ब्रश या प्यूमिक स्टोन से भी साफ़ कर सकती हैं.

18 साल की एक्‍ट्रेस का 9 साल के बच्‍चे से रोमांस पर जानें क्‍यों भिड़े टीवी के ये स्‍टार्स…

नहाने के बाद तलवों की नारियल तेल या सरसों के तेल से मालिश करे जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से हो जाता है. तलवों पर बहुत सारे रोम छिद्र होते हैं. इसलिए यदि आप अपने तलवों की अच्छे से देखभाल करती हैं, तो उनमे कोई समस्या नहीं आयेगी और साथ ही आपका पूरा शरीर भी स्वस्थ बना रहेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com