बहुत पसंद आएंगी मेयोनीज सैंडविच…

सामग्री 

मेयोनेज- ½ कप ,हरी शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)- 2 टेबलस्पून,लाल शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)- 2 टेबलस्पून,गाजर (कद्दूकस की हुई)- ¼,,स्वीट कॉर्न (उबले हुए)- 2 टेबलस्पून,काली मिर्च (पीसी हुई)- ¼ टीस्पून ,नमक- ¼,टीस्पून  ,ब्रेड- 6 स्लाइस,हरी चटनी- 6 टीस्पून  ,मक्खन- 3 टीस्पून

विधि

1- मेयोनेज़ सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में  मेयोनीज, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, गाजर, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. 

2- अब एक ब्रेड स्लाइस के ऊपर हरी चटनी लगाएं. अब इसके ऊपर तैयार किया हुआ मेयोनीज का मिश्रण डालकर अच्छे से फैलाएं. अब इसके ऊपर दूसरा ब्रेड स्लाइस रखें. 

3- अब तवे पर एक चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें. अब इसके ऊपर तैयार किया हुआ मेयोनेज़ सैंडविच रखकर ब्राउन होने तक सेकें. इस प्रक्रिया को दूसरी तरफ से भी दोहराएं.

4- लीजिए आपका मेयोनीज सैंडविच तैयार है. अब इसे आधा काट कर सर्व करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com