बहुत जल्द आप खोल सकेंगे जियो पेमेंट्स बैंक में अपना खाता

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने रिलायंस जियो को शुरू कर टेलीकॉम सेक्टर में धमाका कर दिया था. अब जियो ब्रॉडबैंड के साथ ही लेन-देन के क्षेत्र में भी कदम रखने वाली है. 

रिलायंस जियो के साथ जल्द ही आप अपना खाता खोल सकेंगे. इस खाते पर आपको अन्य बैंक खातों की तरह ही ब्याज मिलेगा. कई अन्य सुविधाएं भी इसके साथ मिलेंगी. 

हम बात कर रहे हैं- जियो पेमेंट्स बैंक की. रिलायंस जियो फिलहाल इसकी टेस्ट‍िंग अपने कर्मचारियों के बीच कर रही है. जल्द ही यह सभी लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. इससे पहले रिलायंस जियो ने जियो पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट शुरू कर दी है. इस पर जियो पेमेंट्स बैंक के बारे में सारी जानकारी दी गई है.

हम बात कर रहे हैं- जियो पेमेंट्स बैंक की. रिलायंस जियो फिलहाल इसकी टेस्ट‍िंग अपने कर्मचारियों के बीच कर रही है. जल्द ही यह सभी लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. इससे पहले रिलायंस जियो ने जियो पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट शुरू कर दी है. इस पर जियो पेमेंट्स बैंक के बारे में सारी जानकारी दी गई है. 

जियो पेमेंट्स बैंक क्या है? 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेमेंट्स बैंक शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. जियो पेमेंट्स बैंक की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसके बाद कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर इसे प्रारूप देना शुरू किया. इस तरह नवंबर, 2016 में जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की स्थापना हुई.

कौन खोल सकता है जियो पेमेंट्स बैंक? 
जियो पेमेंट्स बैंक हर वो भारतीय खोल सकता है, जिसकी आयु 18 साल व उससे ज्यादा है.

मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा? 
जियो पेमेंट्स बैंक में आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होगा. इसमें आप शून्य बैलेंस के साथ खाता खोल सकेंगे.

खाता बनाए रखने के ल‍िए कोई चार्ज है? 
जियो पेमेंट्स बैंक में अपना खाता बनाए रखने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज या फीस नहीं देना होगा. यहां तक कि अगर आपको अकाउंट इनैक्टिव भी हो जाता है, तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं चुकाना होगा.

पैसे विद्ड्रॉ कैसे करेंगे? 
जियो पेमेंट्स बैंक से पैसे विद्ड्रॉ करने की खातिर आप किसी भी जियो प्वाइंट पर पहुंच सकते हैं. आप इन प्वाइंट्स पर पहुंचकर अपने खाते से पैसे विद्ड्रॉ कर सकते हैं.

खाता खोलने के लिए जियो का नंबर होना जरूरी है? 
नहीं. जियो पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाने की खातिर आपके पास जियो का मोबाइल नंबर होना जरूरी नहीं है.

क्या डेबिट कार्ड मिलेगा? 
नहीं, फिलहाल इस अकाउंट के साथ आपको डेबिट कार्ड नहीं मिलेगा. अगर आप अपना खाता फ्रीज करवाना चाहें, तो इस खातिर आप 1800 891 9999.  पर कॉल कर सकते हैं.

कैसे यूज करें? 
रिलायंस जियो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसे आप माय जियो ऐप के जरिये इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके जरिये आप रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर करने के साथ ही अन्य कई तरह की सेवाएं ले सकेंगे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com