बहनों को याद आए न आए, ऋतिक रोशन पहुंच गए रक्षाबंधन मनाने... देखें फोटो

बहनों को याद आए न आए, ऋतिक रोशन पहुंच गए रक्षाबंधन मनाने… देखें फोटो

 रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच के प्‍यार का त्‍योहार है और इस प्‍यार को बॉलीवुड सितारों का जताने का अपना ही तरीका है. चाहे कोई शूटिंग में बिजी हो या फिर अपने किसी प्रमोशन में, सोमवार को अपनी बहनों से कलाई पर राखी बंधवाने के लिए और अपने भाइयों से मिलने हर कोई पहुंच गया.बहनों को याद आए न आए, ऋतिक रोशन पहुंच गए रक्षाबंधन मनाने... देखें फोटो

ऋतिक रोशन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक और जेनेलिया डिसूजा से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, हर किसी ने अपने भाई बहन को याद किया. सोमवार को ऋतिक रोशन ने अपनी बहनों से न केवल राखी बंधवायी, बल्कि अपने इस खूबसूरत पल के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए. वहीं मुंबई में मौजूद एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा की बहन ममता हांडा से राखी बंधवा कर अपनी राखी सेलीब्रेट की.

श्रद्धा कपूर ने अपने भाइयों के साथ एक पुराना फोटो शेयर किया जिसमें वह अपने दोनों भाइयों के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि श्रद्धा जल्‍द ही अपनी आने वाली फिल्‍म ‘हसीना’ में अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ नजर आने वाली हैं.

आमिर खान लेंगे अपनी बीवी से तलाक, दूसरे मर्द से शारीरिक संबंध का आरोप

इस फिल्‍म में श्रद्धा के असली भाई सिद्धांत ही उनके ऑनस्‍क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले हैं.वहीं एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा को इस दिन अपने दोनों भाई बहुत याद आए. परिणीति चोपड़ा ने अपने भाइयों सहज और शिवांग के नाम सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा सा मैजेस भी दिया. परिणति ने अपने भाइयों के लिए लिखे संदेश में कहा, ‘ सहज और शिवांग, पता ही  नहीं चला कि तुम दोनों कब बड़े हो गए.

पता नहीं कब यह बदलाव आया कि मैं तुम्‍हारा ध्‍यान रखती थी और तुमने मेरा ध्‍यान रखना शुरू कर दिया. पता नहीं कब तुम लोग मेरे दोस्त बन गए. मैं कभी नहीं जान पाउंगी और जानना भी नहीं चाहती. मैं भगवान का हर दिन शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्‍होंने मुझे तुम दोनों के रूप में दो प्‍यारे बच्‍चे और भाई के रूप में दो जेंटलमैन दिए हैं…’इसके अलावा एक्‍टर दिया मिर्जा, अर्जुन रामपाल, कियारा अडवानी, शिल्‍पा शेट्टी जैसे कई सितारों ने अपने इस त्‍योहार के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.बता दें कि कियारा अडवानी, सुशांत सिंह के साथ फिल्‍म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ में नजर आ चुकी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com