सिमराहा थाना क्षेत्र के वरदाहा लाइन चौक के समीप एनएच 57 पर बुधवार की सुबह ट्रक एवं बस में टक्कर हो गई, जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए और चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायलों को अररिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक अहले सुबह एनएच 57 पर वरदाहा मानिकपुर पंप के समीप यात्रियों से भरी अभिनंदन बस की एक ट्रक से हुई टक्कर में बस चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके अलावा लगभग एक दर्जन यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सभी को पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से अररिया अस्पताल भेजा गया है।
हादसा जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर NH-57 फोरलेन पर हुआ। इस टक्कर में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही यात्रियों में कोहराम मच गया।
वरदाहा लाइन चौक के समीप ट्रक द्वारा अररिया की ओर से आ रही लाल घोड़ा बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया था और उसी वक्त पीछे से आ रही पटना-पूर्णिया अभिनंदन बस ने ट्रक में ठोकर मार दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal