बसंत पंचमी के पर्व पर सीएम योगी ने लगाई प्रयागराज पर आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बृहस्पतिवार को बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज पहुंचे हैं। जहां उन्होंने प्रयागराज के संगम घाट पर स्नान किया। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य लोग भी मौजूद रहे।

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे। यहां वह गुरु गोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सेवा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री मंदिर में ही फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर में उनके लखनऊ लौटने की उम्मीद है।

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि अभी मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल नहीं आया है। सिर्फ गुरु गोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के शामिल होने की सूचना मिली है।

उधर, राज्यसभा के महासचिव 29 जनवरी को शहर पहुंच जाएंगे। 30 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

आज आएंगे बिहार के राज्यपाल, राज्य सूचना आयुक्त भी शहर में होंगे

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एक निजी आयोजन में शामिल होने के लिए आज शहर में रहेंगे। वह बृहस्पतिवार को दोपहर 12:55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3:10 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्य सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही भी शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रात 11 बजे लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com