बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया मां वैष्णो देवी का दरबार: श्रद्धालुओं के उत्साह में नहीं आई कोई कमी

मां वैष्णो देवी का दरबार, भैरव घाटी और त्रिकुटा पर्वत बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। देर रात से शुरू हुई बर्फबारी व बारिश अभी भी जारी है। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बैटरी कार सेवा, हेलीकाॅप्टर सेवा और भवन से भैरव घाटी के बीच चलने वाली पैसेंजर केबल कार को फिलहाल बंद कर दिया है। यही नहीं श्रद्धालुओं के पैदल भैरव घाटी की ओर जाने पर भी पाबंदी लगा दी है।

बर्फबारी और बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। जय माता दी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु निरंतर मां के दर्शनों के लिए दरबार की तरफ बढ़ रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए बोर्ड ने आपदा प्रबंधन व बोर्ड के कर्मचारियों को यात्रा मार्ग पर तैनात कर दिया है। पिछले दिनों बारिश के दौरान बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन होने से तीन श्रद्धालु घायल हो गए थे।

ये मार्ग करीब छह दिन बाद गत सोमवार को ही श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। हालांकि बोर्ड कर्मचारी इस मार्ग पर भवन की ओर जाने व आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं भी रूकने नहीं दे रहे हैं। उन्हें विश्राम करने के लिए शेड के नीचे खड़े होने के लिए ही कहा जा रहा है।

बोर्ड ने कहा कि बारिश अभी नीचले मार्ग पर ही हो रही है। अर्द्धकुंवारी से ऊपर बर्फबारी हो रही है। यात्रा मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है।

विश्राम स्थल पर आग की व्यवस्था की गई है जबकि बर्फ के कारण मार्ग पर फिसलन न हो इसको लेकर कर्मचारियों को बर्फ हटाने के लिए भी तैनात किया गया है।

भैरव घाटी का पैदल मार्ग काफी तंग होने की वजह से बर्फ के बीच वहां श्रद्धालुओं का चलना सुरक्षित नहीं है। इसी वजह से उस मार्ग पर श्रद्धालुओं के भेजने पर पाबंदी लगा दी गई है। पैसेंजर केबल कार भी स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा सांझीछत हेलीपैड पर भी बर्फ पड़ी हुई है। ऐसे में यहां भी हेलीकाॅप्टर का उतरना मुमकिन नहीं है। मौसम में सुधार होने तक हेलीकाॅप्टर सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है।

मौसम की इन तमाम दुश्वारियों के बावजूद बरसाती, छाते पहने मां के भक्त यात्रा मार्ग पर आते और जाते दिख रहे हैं। सर्द मौसम में बर्फबारी का आनंद उठाते हुए ये श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए यात्रा कर रहे हैं।

हालांकि ठंड से बचने के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा मार्ग पर किए गए इंतजामों का भी ये भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इसी बीच हेलीकाप्टर सेवा और बेटरी कार की बुकिंग रद कर दिए जाने के कारण कई श्रद्धालुओं ने आज कटड़ा कस्बा में भी पड़ाव डाल लिया है।

यदि कल भी मौसम की यही स्थिति रहती है तो ये श्रद्धालु पैदल ही यात्रा करेंगे। हालांकि कई श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिन्होंने बुकिंग रद होने के बाद मौसम का आनंद उठाते हुए यात्रा शुरू की।

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार देर रात से जारी बर्फबारी के बाद अब तक त्रिकुट पर्वत पर तीन फुट बर्फ की चादर बिछ चुकी है। इसके अलावा भैरों घाटी में दो से ढाई फुट, वैष्णो देवी भवन में दो फुट, सांझी छत में डेढ़ फुट बर्फ पड़ चुकी है। श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए फिलहाल सभी यात्रा मार्ग खुले हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com