बर्फबारी फिर शुरू हो गई जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी एक बार फिर शुरू हो गई। इस बीच मैदानी इलाकों में बारिश हुई। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन भर हल्की बारिश और धुंध से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा प्रभावित हुई। इस बीच रामबन के चंद्रकोट इलाके में पस्सी गिरने से शाम चार बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया।

उधर, मौसम विभाग, श्रीनगर ने अगले 48 घंटे में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है। 16 नवंबर तक मौसम के मिजाज को चुनौती माना जा रहा है।

जम्मू में हल्के बादलों के साथ कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। यहां दिन का तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री गिरकर 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

श्रीनगर मेें रुक-रुक कर हल्की बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गुलमर्ग के अलावा अपर भट्ट, सोनमर्ग, राजदान पास, जोजीला, साधनाटॉप में हल्की बर्फबारी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com