‘बरेली की बर्फी’ का ट्रेलर और पहले गाने के बाद अब फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक ‘नज्म नज्म’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में आयुष्मान और कृति के बीच पनपते रोमांस को दिखाया गया है।

इस गाने को आर्को ने गाया है। म्यूजिक और बोल भी आर्को के ही द्वारा हैं। इस फिल्म में कृति सेनन बिट्टी के किरदार में हैं जो बरेली में रहती है, ब्रेक डांस करती है और वो अंग्रेजी फिल्में देखती है। ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की पूरी फिल्म बिट्टी के ईर्द-गिर्द घूमती है।
वोडाफोन का नया प्लान, 352 रुपये में 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
अश्विनी तिवारी अय्यर फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं जो इससे पहले ‘निल बटे सन्नाटा’ का निर्देशन कर चुकी हैं। फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal