नेपाल में सुबह अलग-अलग तीन जगहों पर हुए बम धमाके में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये बम धमाके सुखेधरा, घट्टेकुलो और नगधुंगा इलाके में हुए. बम धमाके के बाद 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. बम धमाके से जुड़ा कोई अहम खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/nepal1_4626278_835x547-m-660x330.jpg)